राजेश जीनगर
भीलवाडा/भारतीय मजदूर संघ से संबंद्व भारतीय ग्राम साथिन कर्मचारी संघ भीलवाडा के बैनर तले जिले के सैकडो ग्राम साथिन बहनो ने रैली प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ की जिलाध्यक्ष कमला बैरवा, माया प्रजापत ने बताया कि ग्राम साथिन बहने 64 तरह की सरकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर हर महिला तक एवं आमजन तक पहुॅचा रही है, बदले में सरकार 5500 रूपये मात्र का मानदेय देती है। हमने सरकार से यह मांग की है कि हमें स्थायी करें 18000 रू मासिक देवें, पेन्शन तथा सामाजिक महिला प्रचेता खण्ड पर अनुभवी साथिनों को पदौन्नत करें, नये बने नगर निगम/नगर परिषद के परिसीमन में जो भी ग्राम पंचायतो को मर्ज किया है उसमें साथिनों को यथावत रखा जावे। धरने रैली को भामस के वरिष्ठ नेता प्रभास चौधरी जिला मंत्री हरीश सुवालका ने सम्बोधित कर कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है, इसके लिए आप संगठन को मजबूत करें अन्यथा कोई सरकार आपकी सुनेगी नहीं। धरने में तहसील से आई अणछी रेगर, रेखा टेलर, भंवर कंवर, सुंदर तेली, निरमा जीनगर, लीला सुवालका, शारदा पारीक, गायत्री शर्मा, इन्द्रा वैष्णव, शारदा शर्मा, इन्द्रा सोनी, पप्पू कंवर, ममता शर्मा, जगदीश कंवर, सपना बुनकर, मन्जू रेगर, ज्योति शर्मा, ममता धाकड, माया शर्मा, उर्मिला, राजकुमारी शर्मा सहित कार्यसमिति सदस्य राजेश जीनगर, किशन गुर्जर आदि उपस्थित थे।