Homeभीलवाड़ासवाईपुर पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

सवाईपुर पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- ग्राम पंचायत मुख्यालय सवाईपुर पर गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर प्रभारी रामबिलाश मीणा के सानिध्य में आयोजित किया गया । प्रशासक किशन लाल जाट ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, पूर्व सरपंच अमर चंद गाडरी रहे । शिविर प्रभारी रामबिलास मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के बारे में जानकारी ली, तो इस पर किसी ने कोई पूरी जानकारी नहीं दी, इस पर शिविर प्रभारी मीणा ने विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना को हमें जनता तक पहुंचाना और आमजन को अपनी भाषा में योजना को विस्तार से जानकारी देवे ताकि वह उसे समझ सके । शिविर में सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लाभ दिलाने के लिए राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और प्रमाण पत्र से संबंधित कई कार्य किए गए । इनमें भूमि से जुड़े कार्य ( जैसे रजिस्ट्री, विभाजन, नामांतरण और पट्टे ), विभिन्न प्रमाण पत्र ( जैसे मूल निवास, जाति, जन्म, विवाह और राशन कार्ड ) बनाना, और सरकारी योजनाओं ( जैसे पेंशन, पालनहार, प्रधानमंत्री आवास, और किसान सम्मान निधि ) के लिए आवेदन करना शामिल रहा । स्वास्थ्य और पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना आदि था । शिविर में बेटी बचाओ अभियान के तहत एक बालिका का जन्मदिन मनाया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिविर में रसद विभाग, एलोपैथिक डॉक्टर, चंबल विभाग एवम जलदाय विभाग के अधिकारी की गैर मौजूदगी रही जिससे आक्रोश देखा गया । इस दौरान तहसीलदार श्रीलाल मीणा, हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष देवराज जाट, शांतिलाल आचार्य, रामकुमार जाट, पूर्व सी आर हीरालाल जाट, राकेश जाट, पटवारी दीपा राठौड़, गिरदावर राजेंद्र काबरा, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रताप जाट सहित कई अधिकारी गण मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES