Homeभीलवाड़ाबामणिया पंचायत में अनियमिताओं को लेकर नही हुई जांच , 11 सूत्रीय...

बामणिया पंचायत में अनियमिताओं को लेकर नही हुई जांच , 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण बैठे अनशन पर, अधिकारियों ने आश्वासन देकर तुड़वाया

बामणिया पंचायत में अनियमिताओं को लेकर नही हुई जांच , 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण बैठे अनशन पर, अधिकारियों ने आश्वसन देकर तुड़वाया

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड क्षेत्र के बामणिया ग्राम पंचायत पंचायत में हो रही अनियमितताओ तथा बिना कोरम की बैठक बुलाए ही सरपंच और उनके प्रतिनिधि द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उप सरपंच सहित वार्ड पंचों व ग्रामीणो ने मामले की जांच कराने की मांग को लेकर के पिछले माह उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था मगर अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने पर बामणिया जागृति मंच के तत्वावधान में सोमवार को मंच के नरेन्द्र सिंह कानावत सहित अन्य जने ग्यारह सुत्रीय मांगों को लेकर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठें ।

कोरम की बैठक नही होती मनमर्जी से होता है काम

उपसरपंच और वार्ड पंचों एवं ग्रामीणो ने पुर्व में 10 अप्रैल को उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि बामणिया ग्राम पंचायत के सरपंच रेखा चैचाणी के निर्वाचन के बाद से ही हर माह की पांच व बीस तारीख को होने वाली बैठको का आयोजन नहीं करके अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव लेने के साथ सरपंच के अनुपस्थित रहने से वार्ड पंचों को विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती हैं सरपंच की अनुपस्थिति में उसके देवर अशोक चैचाणी द्वारा फर्जी साइन कर के अनियमितताए करने, ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर विगत दस वर्षों से चौकीदारी करने वाले गिरधर सिंह को रेखा चैचाणी के सरपंच बनने के बाद से कार्य करने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है इस संबंध में सरपंच की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि से भुगतान की मांग करने पर अनुचित भाषा का उपयोग किया जाता है ।

सरपंच ओर प्रतिनिधि की मनमानी के चलते नही मिला पट्टा नही हो रहे काम

बामणिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 14अक्टुबर 21को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत बामणिया निवासी मेवा पुत्र तुलसीराम बैरवा को पट्टा क्रमांक 2567/12 आवासीय पट्टा जारी किया गया था मगर सरपंच प्रतिनिधि की मनमानी के चलते अब पट्टा नहीं दिया गया है इसी प्रकार बामणिया निवासी अमरचंद जाट ने अपने मकान के पट्टे हेतु पंचायत कार्यालय में 14-10-21को पुस्तक संख्या 25 रसीद संख्या 77-78 के 120- 120 रूपए की रसीदें कटवाने के बाद भी सरपंच अपनी निजी दुश्मनी के चलते पट्टा जारी नहीं कर रहा है इस संबंध में प्रार्थी द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर पिछले वर्ष अगस्त माह में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी अब तक पट्टा नहीं मिल पाया है साथ ही पंचायत क्षेत्र के भीमपुरा गांव में जनता जल योजना के संचालन का कार्य नाहर खां कायमखानी के द्वारा किया जा रहा है मगर फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है बार बार मांग करने पर सरपंच प्रतिनिधि द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है साथ ही सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत नरेंद्र सिंह कानावत द्वारा पंचायत में में पिछले वर्ष आवेदन किया गया मगर तय समय सीमा के निकल जाने के बाद भी अब तक चाहीं गई सुचनाएं नहीं मिल पाई है साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा, आवास योजना, वित आयोग फंड सहित अन्य योजनाओं में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है ।

अधिकारी ने दिया सात दिन का आश्वासन, एक महीने बाद बाद भी नही हुई कार्यवाही

उपखण्ड अधिकारी द्वारा सात दिन में मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था मगर एक माह से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में बामणिया जागृति मंच के नरेन्द्र सिंह कानावत के नेतृत्व में उपसरपंच गीता रैगर, वार्ड पंच गोपाल दास वैष्णव, सीमा गुर्जर, केला भील, समदल बाई, रामस्वरूप गुर्जर, गोमा बलाई, ग्रा प सुरक्षा अधिकारी गिरधर सिंह, जनता जल योजना संचालक नाहर खां कायमखानी, अमरचंद जाट, मेवाराम बैरवा, जागृति मंच संयोजक संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत, कन्हैया लाल वैष्णव, पुर्व उप सरपंच मुमताज खां, चंद्रवीर सिंह राठौड़, चेन सिंह कानावत, धन्ने खां सहित पांच गांवों के ग्रामवासी ग्राम पंचायत के बाहर धरने पर बैठे ।

11 सूत्री मांगे नही मानने पर दी अनिश्चिकालीन अनशन की चेतावनी

इस बाबत जागृति मंच संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत ने बताया सभी की मांग है की जब तक प्रशासन उचित निर्णय और कार्यवाही नहीं करता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा और ज़रूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जाएगी।

यह बोले अधिकारी

इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के लिए विकास अधिकारी को निर्देश देने के साथ ही मौके पर भेजा गया जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा ने बताया लोगों के धरने पर बैठने कि सुचना मिलने पर सहायक विकास अधिकारी को मौके पर भेज दिया था ओर में मंहगाई राहत शिविर में ड्यूटी पर हु मगर मामले की सुचना मिलने पर मौके पर पंहुचा ।

Smart Halchal बामणिया पंचायत में अनियमिताओं को लेकर नही हुई जांच , 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण बैठे अनशन पर, अधिकारियों ने आश्वासन देकर तुड़वाया

मौके पर पंहुचे अधिकारियों ने तुड़वाया अनशन

बाद में मौके पर पहुंचे विकास अधिकारी और धरनें पर बैठे जागृति मंच के प्रतिनिधियों के बिच लिखित में समझौता होने के विकास अधिकारी ने मंच के संयोजक को पानी पिलाकर के अनशन समाप्त करवाया इस दौरान सहायक विकास अधिकारी विष्णु कुमार पारीक, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा लाल खटीक सहित अन्य जने उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -