Homeभीलवाड़ाग्रामीण कलाकार मेडतवाल ने कि एसडीएम से भेंट

ग्रामीण कलाकार मेडतवाल ने कि एसडीएम से भेंट

आसींद। क्षेत्र में कलाकारों की कमी नही है केवल कलाकारों को तराशने की जरूरत है यदि कलाकारों को प्रोत्साहन मिले तो कलाकार स्वयं उभरकर आएंगे, जिससे कला जगत में जिले सहित आसींद क्षेत्र का नाम रोशन होगा । नेगडिया पंचायत निवासी 22 वर्षीय स्केच कलाकार प्रांजल पिता अशोक कुमार मेडतवाल ने कुछ दिन पूर्व पारंपरिक कला के साथ तैयार किया गया राधा कृष्ण का स्वरूप मार्कर पेन से स्कैच बनाकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर से भेंट की तथा अब तक तैयार किए गये स्केच के बारे में अवगत कराया । उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने ग्रामीण बाल कलाकार की बेहतरीन कलाकृति देखकर प्रसन्नता व्यक्त के साथ ही कहा की ग्रामीण क्षेत्र कि प्रतिभा की कमी नहीं है, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, हुनर है तो उसे और निखाराना चाहिए । केरियर संबंधित भविष्य के लिए भी टिप्स दिए । स्केच कलाकार मेडतवाल ने बताया कि कला के प्रति लगन व समर्पण से महापुरुषों, भगवान के स्वरूप व प्रकृति के रंग के अनेक कलाकृति तैयार की गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES