राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र में बजरी माफियाओं से परेशान ग्रामीणों के धरने के बाद प्रशासन जागा और इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बजरी माफियाओं से परेशान चावंडिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस थाना का घेराव करते हुए उप खंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोखमपुरा निवासी सुरेश पिता भैरुं लाल गुर्जर,
कालु कुम्हार, उदयराम पिता कन्हैयालाल कुमावत, कन्हैयालाल पिता हेमराज कुमावत,नाथडियास निवासी मुकेश पिता बद्री लाल सालवी को शांति भंग में गिरफ्तार कर उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी के समक्ष पेश किया जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया ।