Homeभीलवाड़ाग्रामीणों नें चंबल विभाग पर लगाया घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

ग्रामीणों नें चंबल विभाग पर लगाया घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव में जगह-जगह पर चंबल विभाग ने सड़कों को खोद दिया है और उन गड्डो कों कई जगह बिना भरें ही छोड़ दिए है जिससे आवागमन और राहगीर परेशान हो रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि मंगरोप गांव के मुख्य मार्ग पर चंबल विभाग ने पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढा खोदा था उस पर मिट्टी डालकर उसे उसी तरह छोड़ दिया जिससे सड़क पर कीचड़ हो रहा है आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों नें बताया की मंगरोप से लालसिंह जी का खेड़ा मार्ग पर पाइप लाइन डालने के बाद लाइन भरने के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।आरोप लगाया है की घटिया सीमेंट और उसमे अत्यधिक मात्रा में बजरी धकेली जा रही है जिससे हाल ही में बनाई गई सीसी सड़क कुछ दिनों बाद उखड़ जाएगी।रेगर मौहल्ले के युवकों नें इस मिलावट के बारें में जब ठेकेदार कों उलाहना दिया तों उल्टे ठेकेदार नें उनकों लताड़ लगाते हुए कहा की तुम कुछ भी कर लो मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते।युवकों नें मीडिया वाले कों बुलाया तों उसपर भी यह कह दिया की मीडिया वाले मेरा क्या बिगाड़ लेंगे।मौहल्लेवासियों नें उक्त मामले की जांच की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -