Homeभीलवाड़ाग्रामीणों के सामने पशु चराने का संकट, चरागाह पर भूमाफियाओं ने किया...

ग्रामीणों के सामने पशु चराने का संकट, चरागाह पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के कंकोलिया ग्राम पंचायत के कुंवार गांव के लोगों ने चरागाह पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । पुर्व उप सरपंच मोहन लाल जाट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार चौखाराम चौधरी को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि कुंवार गांव की चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा जगह जगह अवैध रूप अतिक्रमण कर लेने से गांव के पशु पालकों के सामने अपने मवेशियों को चराने का संकट उत्पन्न होने लगा है साथ ही गांव में निराश्रित पशुओं के चरने की चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर के कंटिली झाड़ियां डाल कर बाड़े आदि बना दिए गए हैं दिनों दिन अवैध अतिक्रमणों की भरमार हो रही है ग्रामीणों द्वारा पुर्व में भी प्रशासन को शिकायत कर के चरागाह भूमि को अतिक्रमियों के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग प्रशासन से कि गई थी मगर प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नहीं देने की वजह से अतिक्रमणों की भरमार हो रही हैं लोगों ने चरागाह भूमि नक्शा ट्रेस द्वारा चरागाह भूमि का सीमांकन करवा कर के चरागाह भूमि को अतिक्रमियों के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग कि है ज्ञापन देने वालों में सालम जाट, माधु लाल ,कमलेश , सोनू, मोहन ,नारायण ,रामलाल, गणेश जाट, उपस्थित थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES