Homeभीलवाड़ाग्रामीणों के विरोध के बाद बागोर में अटलपथ सडक निर्माण मे बाधा...

ग्रामीणों के विरोध के बाद बागोर में अटलपथ सडक निर्माण मे बाधा बने अतिक्रमण को हटाया

सुरेश चंद मेघवंशी

मांडल । जिले के बागोर गांव में अटलपथ सडक निर्माण मे बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन भारी जाप्ते के साथ पहुंचा , ग्रामीणों के हल्के विरोध के बाद स्वयं सामान को हटाने लगे ,इस दौरान देखने के लिए मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, बागोर कस्बे मे विगत दो माह से बन रहा अटलपथ सडक निर्माण अपने अंतिम चरण में है और समिति चोराहे से बस्ती तक सडक के दोनो ओर लोगो द्वारा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ था , जिससे सडक निर्माण मे बाधा आ रही जिस पर आज बागोर थाने सहित पुलिस लाईन भीलवाड़ा से ओर एडिशनल एसपी सहाडा रोशन पटेल एवं मांडल तहसीलदार उतमचंद गुर्जर व बागोर नायब बलवीर सिहं , पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मोके पर पहुंचे, अतिक्रमण हटाने के संसाधन लेकर पहुंचे जहां लोगों ने पहले हल्का विरोध किया जिसके बाद बागोर थानेदार भँवरलाल चोधरी ने समझाईस की जिस पर वो लोग अपना सामान स्वतः ही हटाने लगे । अतिक्रमण हटाने की कार्वाही को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES