पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के अगरपूरा गांव में लंबे समय से सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की मांग पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने बड़े अनूठे ढंग से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलेक्टर नमित महेता को धन्यवाद दिया ,इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण गुलाब का फूल लेकर पहुंचे और पहले तो दंडवत किया और बाद में घुटनों पर बैठकर कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में यह नजारा देखते हुए बन रहा था क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है की मांग पूरी होने के बाद कोई गुलाब का फूल लेकर जिला कलेक्टर को धन्यवाद देने के लिए पहुंचा हो।
दरअसल अगरपुरा गाँव मे लंबे समय से ग्रामीण सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रहे थें इसको लेकर ग्रामीणों ने कीचड़ में लेट कर विरोध प्रदर्शन भी किया और बाद में अर्धनग्न होकर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया। तब जाकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने उनकी मांग पूरी करते हुए जिला परिषद से 5 लाख का नाली और सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत कर दिया। यही नहीं ग्रामीणों ने उनकी समस्याओं का प्रसारित करने को लेकर मीडिया परिवार का भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ग्रामीण नारायण भदाला का कहना है कि अब तक जिला कलेक्टर कार्यालय पर केवल लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन और विरोध किया गया है। हम ग्रामीणों की मांग जिला कलेक्टर ने सुनी उसका निराकरण किया इसलिए हम धन्यवाद देने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । दंडवत प्रणाम करके और गुलाब का फूल देकर हमने जिला कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया ।