भेरूलाल गर्ग
मांडल । भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मनी वाइज क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र आसींद के द्वारा ब्लॉक मांडल के कोचरिया गांव मे बैंकिंग योजनाओ के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेंटर मैनेजर रुखसाना बानो ने भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा के सयुक्त रूप से चलाए जा रहे क्रिसिल फाउंडेशन के मनी वाइज प्रोग्राम के बारे में बताया। भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग से आए अधिकारी अनीता शर्मा ने बैंकिंग लोकपाल,सायबर फ्रॉड से बचाव और फ्रॉड होने के बाद सायबर सेल के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही बैंक में होने वाली समस्याओं के बारे में लोगों से चर्चा की और उनके निवारण के बारे में बताया । अग्रणी जिला प्रबंधक स्वराज मीणा जी ने बुढ़ापे का सहारा अटल पेंशन योजना, बचत और क्रेडिट कार्ड के फायदे कटे-फटे नोट बदलना, ग्राहक समस्या शिकायत एवं निवारण की जानकारी, साथ ही ग्राहक के अपने अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
मांडल से फील्ड कोऑर्डिनेटर रंजना पुरोहित ने बैंकिंग योजनाओं, बीमा योजना ,साइबर ठगी से सावधान व डिजिटल लेनदेन,जिसमें बैंक खाता खोलना ,अटल पेंशन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और आमदनी के अनुसार घर का बजट बनाना अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमे उपस्थित सभी लोगो विभिन्न प्रकार के बीमा एवम पेंशन के जानकारी लेकर उपस्थित समुदाय के लोगो ने बैंकिंग योजनाओ से जुड़ने के लिए कहा गया। बदनोर से फील्ड कोऑर्डिनेटर खुदा बक्श शिविर में उपस्थित लोगो को बैंक की विभिन्न प्रकार की सुकन्या योजना, ए टी एम के माध्यम से मिलने वाले बीमा एवम विभिन्न प्रकार के बीमा का क्लेम करने के बारे में जानकारी दी । इस शिविर में नरेगा मेट दुर्गा शंकर का सहयोग रहा।