भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड के गुढ़ा गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां ग्रामीणों ने अपने घर के पास जंगल में लगे एक फंदे में एक पैंथर को फंसा लिया । पिछले एक साल से इस क्षेत्र में पैंथर का लगातार आना-जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। वन विभाग ने भी पैंथर को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आखिरकार, ग्रामीणों ने खुद ही एक जाल बिछाया और उसमें पैंथर फंस गया। गांव में फंदे में पैंथर के फंसने की सूचना मिलते ही वन विभाग के वनपाल नारायण सिंह चुंडावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैंथर को सुरक्षित निकालने की कोशिश की ओर बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । पैंथर को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए । उदयपुर जिले में कुछ हफ्ते पहले ही पैंथर के हमलों से इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। पैंथर एक के बाद एक कई ग्रामीणों पर हमले किए। गोगुंदा क्षेत्र में कई लोगों की जान ली थी। तब 20 ही दिन में 9 लोगों की जान गई थी। इसके बाद से जहां जहां प्रदेश में पैंथर को देखा जा रहा है लोगों में दहशत फैल जाती है। ऐसी ही दहशत का माहौल भीलवाड़ा में देखा जा रहा था। हालांकि ग्रामीणों ने खेतों में फंदे लगाए और पैंथर को पकड़ लिया गया।