Homeभीलवाड़ाग्रामीणों ने खामोर में गिट्टी क्रेशर के डंपरो को फिर रोका..दिन भर...

ग्रामीणों ने खामोर में गिट्टी क्रेशर के डंपरो को फिर रोका..दिन भर लगा रहा जाम,गहमागहमी का रहा माहौल

आबादी क्षेत्र से गुजर रहे डंपर को बाईपास निकालने की मांग,तहसीलदार पहुंचे मौके पर

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के खामोर में स्थित गिट्टी क्रेशर के गिट्टी भरे डंपर मुख्य बाजार से होकर गुजर रहे जिनको ग्रामीणों ने दिन भर रोके रखा,जाम लगा दिया।पुलिस और ग्रामीणों में बहसबाजी हुई।लेकिन समस्या का हल नही निकला।ग्रामीणों का कहना है की पूर्व में पुलिस ने आबादी क्षेत्र से होकर डंपर नही निकालने का समझौता किया लेकिन गिट्टी क्रेशर संचालकों की मनमानी से उसी रास्ते से डंपर निकाल रहे हैं।आबादी क्षेत्र में मुख्य बाजार से डंपर निकालने से जनता परेशान हैं धूल घरों में जमती है आमजन परेशान हैं रास्ता सकरा है गिट्टी क्रेशर के डंपर को बाईपास गांव के बाहर से निकाले।ग्रामीणों ने रास्ते में पत्थर रख दिए,पुलिस मौके पहुंची समझाइश का प्रयास किया, पूरे दिन भर ग्रामीणों के विरोध के बाद भी गिट्टी क्रेशर के डंपर रास्ते में पड़े रहे शाम को जाप्ता ने रास्ता खाली कर डंपर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन एक बार तो ग्रामीणों ने वापस भेज दिए।बाद में अतिरिक्त पुलिस जाता और थानाधिकारी देवराज सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर डंपर को रास्ता दिया।ग्रामीणों की मांग है की मोहल्ले में बच्चे खेलते हैं इसी रास्ते से छात्र छात्राएं विद्यालय जाती है जिसको लेकर लगातार 1 माह से ग्रामीण बाईपास डंपर निकालने को लेकर कर संघर्ष कर रहे लेकिन प्रशासन नही सुन रहा।ग्रामीणों के हंगामे के बाद सूचना पर तहसीलदार रामकुमार व पटवारी डूंगर राम मौके पर पहुंचे तथा तथा ग्रामीणों की समस्या जानी जिसके बाद गिट्टी क्रेशर के डंपर निकालने के लिए बाईपास का निरक्षण किया और ग्रामीणों सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह से मामले को लेकर सोमवार को शाहपुरा आने को कहा।तहसीलदार रामकुमार ने बताया की सोमवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालेंगे,वही तहसीलदार रामकुमार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से भी मौके से बात की ओर प्रस्तावित स्टेट हाइवे जो गांव से होकर गुजरेगा उसको बाईपास निकालने के लिए पंचायत द्वारा भेजे प्रस्ताव को लेकर चर्चा की।सोमवार को जब तक बाईपास पर समाधान नही आता जब तक डंपर मुख्य बाजार से ही होकर गुजरने की बात पर सहमति बनी तथा धूल मिट्टी उड़ती है तो गिट्टी क्रेशर संचालकों द्वारा पानी छिड़कने व अंडरलॉड वाहन रखने तथा उपर से वाहनों पर तिरपाल ढकने को लेकर निर्देशित किया गया।पाबंद भी किया जायेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES