बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर प्रभारिक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने उद्घाटन कर ग्रामीणों की समस्या सुनी 15 पट्टे जारी किए सहमति से बंटवारे करवाए गए हाथों हाथ 2 साल से महिला शायरी देवी शर्माकी बंद पेंशन को चालू करवाई 43 वर्ष के बुजुर्ग कहीं वर्षों से जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा था जो आज शिविर में अजमुद्दीन पठान पहुंचकर अपनी पीड़ा शिविर प्रभारी को सुने हाथों हाथ जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाया एवं कहीं ग्रामीणों की समस्या का समाधान मौके पर निस्तारण किया गया इस मौके पर एसडीएम श्रीकांत व्यास तहसीलदार ग्राम विकास अधिकारी गिरधर सिंह राणावत सरपंच काली देवी गुर्जर समाजसेवी सुवालाल गुर्जर एवं कहीं जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।


