अज़ीज़ भाटी
रोपा। ग्राम पंचायत बावड़ी में 9 अक्टूबर 2025, गुरुवार को महादेवजी की धर्मशाला में एकदिवसीय ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ग्राम विकास अधिकारी सीताराम गुर्जर ने बताया कि शिविर में फार्म रजिस्ट्रेशन, नकल नामान्तरण, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, जन आधार कार्य, पट्टा जारी एवं आवेदन, पशुओं का टीकाकरण, बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।


