जे पी शर्मा
बनेड़ा :– उपखंड मुख्यालय पर भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर एवं अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के संयुक्त तत्वावधान में विषय ग्राम पंचायत संवेदीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति मुख्यालय बनेड़ा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया,गणेश नारायण शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी,विष्णु पारीक सहायक विकास अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह रिसोर्स पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर ने ब्लॉक बनेड़ा के समस्त सरपंच एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी दी साथ ही मानकीकरण,अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशाला,ज्वैलरी हॉलमार्किंग, मानकों के प्रकार, ग्राम पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण मानकों के के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में श्री सुरेश पाराशर ने भी उपयोगी जानकारीयो से अवगत करवाया। राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन मानकों और लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीआईएस वेबसाइट,बीआईएस केयर ऐप, अपने मानकों को जानें, बीआईएस वार्ता आदि प्लेटफार्म पर ऑनलाइन जानकारी ले सकते है साथ ही खरीददारी के दौरान उपभोक्ता सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग एवं विभिन्न प्रोडक्ट पर बीआईएस आईएसआई मार्क को देखकर ही खरीददारी करे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बीआईएस केयर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया तथा ऐप के माध्यम से मिलने वाली आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी दी।