राजेश कोठारी
करेडा। चारागाह संरक्षण और पर्यावरण चेतना एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए पंचायत समिति करेड़ा, पर्यावरण एवं जन चेतना मंच, सिलौटी मदारिया फेडरेशन एवं फाउंडेशन फॉर – इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को – समृद्ध चारागाह, समृद्ध राजस्थान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं । कार्यक्रम का उद्देश्य चारागाहों का संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और ग्राम पंचायतवासियों को महात्मा गांधी नरेगा एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रति जागरूक करना हैं । इस अवसर पर प्रधान राजेन्द्र कुमार सरगरा शामलात अभियान को हरि झंडी दिखा कर शुरू किया।
सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के पंचायत स्तरीय के 9 संकल्पों के साथ सबकी योजना, सबका विकास एवं महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से चारागाह विकास कार्य एवं जल संरक्षण के कार्य किया जा सकता हैं
नरेगा में कार्यों को चार प्रकार से वर्गीकृत किया गया है। जिनमें योजनान्तर्गत विभिन्न वित्तीय संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर जल संरक्षण एवं जल भराव संरचनाओं का अधिक से अधिक निर्माण किया जा सकता है, ताकि प्रत्येक गाँव पेयजल एवं सिंचाई सुविधा में आत्मनिर्भर हो सकें, क्षेत्र के भू-जल स्तर में वृद्धि हो एवं गिरते नू-जल के स्तर में कमी लाई जा सके तथा गाँव के सिंचाई क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी हो। मिशन जल संरक्षण अंतर्गत जारी दिशा निर्देशानुसार कार्यों के चयन एवं उनकी महत्ता पर ग्राम सभा में चर्चा की जाये।
पशुधन कि यही पुकार चारागाहों का हो सुधार इस दौरान ग्राम पंचायत करेड़ा प्रशासक गोपाल महात्मा, पंचायत समिति कर्मचारीगण करेड़ा एवं एफईएस से पायल, श्रद्धा, भंवर गुर्जर एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


