गंगापुर – सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर कैम्प का ग्राम पंचायत भूणास में आयोजन किया गया। जिसमे आम जन द्वारा दिए गए आवेदनों पर विचार किया गया कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं शिविर में पट्टे वितरण किए गए, पशुओं के बीमा प्रमाण पत्र वितरण किए गए। मौके पर गांव में आ रही बिजली की समस्या का अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए। शिविर प्रभारी सहाड़ा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन पत्रों पर संबंधित विभाग को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। वही ब्लॉक लेवल अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों को भेजने पर नोटिस जारी करने की चेतावनी भी दी गई।