भेरूलाल गुर्जर
बेरा । बेरा ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों ने बेरा ग्राम पंचायत को मांडल तहसील में ही यथावत रखने की मांग को लेकर बुधवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांडल तहसील में ही रखने की मांग की राजस्थान सरकार राजस्व विभाग की अधिसूचना क्रमांक 9 (18) राज0 1/2022 दिनांक 5 6 2023 के द्वारा ग्राम पंचायत बेरा जसवंतपुरा सूरजपुर अलीनगर इंदिरा कॉलोनी छांगो का खेड़ा गांव को प्रशासनिक आवश्यकता है व ग्राम पंचायत वासियों की प्रशासनिक सुगमता को रखे हुए तहसील बनेड़ा जिला भीलवाड़ा जोकि शाहपुरा जिला से हटाया जाकर तहसील मांडल जिला भीलवाड़ा में रखा गया है । ग्राम पंचायत बेरा को तहसील मांडल जिला भीलवाड़ा में रखा गया है जिससे प्रशासनिक व अन्य सभी तरह से सुविधाजनक है जिला मुख्यालय मात्र 20 किलोमीटर दूर है वह तहसील मात्र 10 किलोमीटर दूर है जबकि शाहपुरा जिले में रखे जाने पर जिला मुख्यालय जो की 60 किलोमीटर दूर है आगमन का संसाधन भी नहीं है । प्रशासन द्वारा पुन ग्राम पंचायत बेरा को बनेड़ा तहसील में जोड़कर शाहपुर जिले में शामिल कर रहे हैं इसीलिए ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बैरा ग्राम पंचायत को मांडल तहसील में ही रखने की मांग की ओर एडवोकेट सुखदेव शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा ।