भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
ग्राम पंचायत करेड़ा की प्रशासक पुष्पा टांक को पद से हटाने के बाद उपसरपंच पवन बडोला को प्रशासक के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इसे लेकर बडोला ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है।
पवन बडोला ने बताया कि वह पूर्व में ग्राम पंचायत करेड़ा में उप सरपंच थे। ग्राम पंचायत की प्रशासक पुष्पा टांक के विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर 11 जुलाई 2025 को उन्हें प्रशासक के पद पर नियुक्ति के जिला कलेक्टर ने आदेश पारित किये थे। इस आदेश की ग्राम पंचायत सचिव व विकास अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं। बडोला ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर आदेश की पालना करवाने की गुहार की है।