मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महवा उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय बैरवा महासभा महवा के तत्वावधान में संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जयंती के उपलक्ष्य में गोमती मैरिज गार्डन, मंडावर रोड, महवा में बैरवा दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार बैरवा ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महवा विधायक राजेंद्र मीना रहे। देशभर से आए बैरवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा और महत्व को और अधिक बढ़ा दिया।
इसे लेकर बी.आर.अम्बेडकर जागृति संघ मंडावर के अध्यक्ष महेश कारोलिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बैरवा समाज के लोग शामिल हुए, जिससे यह आयोजन समाज के लिए गौरवशाली क्षण बन गया। शुरुआत में महर्षि बालीनाथ जी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रमुख वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहकर विकास के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। समारोह में मंजीत मेहरा एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों ने सबका दिल जीत लिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर वर्ष 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभाशाली छात्रों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जो अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र बैरवा की ओर से आयोजित किया गया था। यह आयोजन न केवल बैरवा समाज के एकजुटता और प्रगति का प्रतीक बना, बल्कि भविष्य में समाज को एक संगठित और सशक्त दिशा में प्रेरित करने का आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के दौसा जिलाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, महवा तहसील अध्यक्ष रामचंद्र बैरवा, डॉ. बी.आर. अंबेडकर जागृति संस्थान मंडावर के अध्यक्ष महेशचंद कारोलिया, महामंत्री सोहनलाल पाखर प्रथम, कैलाशचंद टीकरी, यादराम शिक्षक, रमेश जौल, भजनलाल शहदपुर, विजय रामगढ़, भौंरीलाल सरपंच, रमेश समलेटी, ओमप्रकाश पाखर द्वितीय, ओमप्रकाश ठेकेदार बावड़ीखेड़ा, मुकेश ठेकेदार खौहरा, भगवानसहाय, रामफूल कस्टम, शिवचरण मेहरा सिकराय, महेश जहाडू, ओमप्रकाश कुंडारा पाडली, पुष्पेंद्र व्याख्याता सहित बैरवा समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारो समाज बंधुओ के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।