बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड,5 दिवसीय जिला स्तरीय मिनी जंबूरी का भव्य समापन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने स्काउट गाइड को बहुत पुराना संगठन बताते हुए देश में राजस्थान राज्य में स्काउट गाइड गतिविधि को अग्रणी बताया।उन्होंने बानसूर की जंबूरी व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्काउट गाइड को राष्ट्र सेवा व जन सेवा का प्रथम सोपान बताते हुए गतिविधि के महत्व को बताया। जिला प्रधान शशिकांत बोहरा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए चीफ कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर का स्वागत किया। स्थानीय चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्काउट गाइड रैली की भव्यता के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बानसूर इस जंबूरी को हमेशा याद रखेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सीओ गाइड कल्पना शर्मा ने मिनी जंबूरी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एडीसी ओमप्रकाश भार्गव ने बताया कि 5 दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई एवं पुरस्कार वितरण किया गया।स्काउट गाइड ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मंच संचालन सुरेश शर्मा ने किया। आभार स्थानीय प्रधान विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गजेन्द्र राठौड़,सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर मिश्रा, सीओ स्काउट राजेंद्र मीणा,पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रमोद शर्मा, उप प्रधान आनंद शर्मा,ज्ञानचंद मौर्य,एडीसी ओम प्रकाश भार्गव,सुभाष यादव,शीशराम गुर्जर,जयसिंह आर्य,धीरज यादव,छगनलाल गुप्ता,राज गुप्ता,बलवंत यादव,राजेंद्र चौधरी,कृष्ण यादव,महावीर यादव,राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।