अजीम खान चिनायटा
जटनंगला/ स्मार्ट हलचल, मां चामुंडा देवी का भव्य मेला 15 मार्च को चिनायटा में आयोजित होगा। सामाजिक कार्यकर्ता अजीम खान चिनायटा ने बताया कि समीपवर्ती गांव चिनायटा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र बदी 2 सम्वत 2081 तदानुसार दिनांक 15 मार्च 2025 शनिवार को मां चामुंडा देवी मंदिर ग्राम चिनायटा तहसील सूरौठ के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास से भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के महंत श्री श्री 1008 बाबा रामलाल दास जी महाराज ने बताया कि इस मांगलिक पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मां चामुंडा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें। कार्यक्रम की बेला में पायरेट 10:00 बजे से रागिनी का कार्यक्रम निम्न कलाकारों के द्वारा होगा। जिसमें सुरेंद्र सिंह बेनीवाल एंड पार्टी पलवल, दीपा चौधरी, पूजा शर्मा, सगुन चौधरी, प्रीति शर्मा एवं रात्रि 10:00 बजे से ढोला गायन कार्यक्रम नरेश गुर्जर खूंट खेड़ा (तहसील बयाना) वाले (रेडियो एवं दूरदर्शन सिंगर) द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अतः समस्त धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि समस्त कार्यक्रमों में भाग लेकर मानव जीवन को सफल बनाएं। एवं मां चामुंडा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।