Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सांगा बस्ती में सजेगा 'विराट हिंदू सम्मेलन' का भव्य मंच: तैयारियों का...

सांगा बस्ती में सजेगा ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का भव्य मंच: तैयारियों का शंखनाद!

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ की गूँज अब हर-मोहल्लों तक पहुँच चुकी है। इसी क्रम में आज सांगा बस्ती चिन्ताहारन महादेव शिव नगर में पोस्टर विमोचन का कायक्रम संपन्न हुआबस्ती में उत्सव का माहौल कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही धर्म ध्वज (केसरिया ध्वज) फहराया गया, पूरी बस्ती ‘जय श्री राम’ के नारों से गुंजायमान हो उठी। कार्यकर्ताओं ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि इतने बड़े स्तर का आयोजन यहाँ होने जा रहा है।

1 फरवरी को होगा सनातनी समागम आयोजन समिति ने बताया कि आयोजित होने वाले इस विराट सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाजजन जुटेंगे। और आसपास की बस्तियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय युवाओं की टोलियाँ घर-घर जाकर पीले चावल बांट रही हैं और लोगों को इस ऐतिहासिक पल का सहभागी बनने का निमंत्रण दे रही हैं। तैयारियां युद्ध स्तर पर साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भव्य पांडाल और मंच निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा, बैठक व्यवस्था और पेयजल के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन समिति की अपील विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति ने सांगा बस्ती सहित पूरे भीलवाड़ा शहर के सनातनी बंधुओं से अपील की है कि वे आगामी १फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपनी एकता और शक्ति का परिचय दें। मीडिया प्रभारी आशीष पाराशर ने बताएं की कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र काबरा , सांगा बस्ती अध्यक्ष प्रह्लाद नुवाल कोशाध्याक्ष गणेश मालु चंद्र प्रकाश मालु राम गोपाल लोहार गोपाल लाल तेली भगवान दिनेश कुमार मनोज कुमार सोनी और क्षेत्रवासी मौजूद थे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES