Homeभरतपुरवैर में श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की...

वैर में श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर कस्बे में निकाली भव्य कलश यात्रा

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में लधुकाशी के नाम से विख्यात, कस्वा के आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर उराने पैरों से चल कर भजन कीर्तन गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में टैक्टर ट्राली में श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तस्वीर को फूल मालाओं से सजाकर एवं आरती कर मन्दिर प्रांगण से रवाना किया गया। कलश यात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गों श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की प्रचीन कुटिया, सीताराम जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, छोटा बाजार,पुराना थाना होते हुए, चांदनी चौक,जैन मंदिर, नागाईच मोहल्ला, बिचपुरी पट्टी,नया बस स्टैंड, किला रोड होते हुए , कलश यात्रा का कस्वा वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की आरती कर भोग प्रसाद चढ़ाया। कलशयात्रा में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग लोग बैंड बाजों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।बैंड बाजों के साथ भक्तिमय भजनों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री श्री 1008श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की कुटिया पर 66 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कुटिया पर फूलों से रोशनी से सजावट की गई । पुनः प्रस्थान मंदिर पर आकर की किया एवं वहां जाकर के सभी ने मंदिर पर की प्रसादी प्राप्त की। इसमें भक्तजनों में छैल बिहारी गोयल ,प्रीतम चंद कटारा, इंद्र मोहन शर्मा लखनपुर वाले,नीरज गर्ग , डॉक्टर कमल गुप्ता, तनु गोयल आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES