Homeभरतपुरश्री मुनिरत्नसागरजी म.सा. एवं श्री पवित्ररत्नसागरजी म.सा. का डूंगरपुर में भव्य मंगल...

श्री मुनिरत्नसागरजी म.सा. एवं श्री पवित्ररत्नसागरजी म.सा. का डूंगरपुर में भव्य मंगल प्रवेश, गूजे जय गुरुदेव के जयकारे

श्री मुनिरत्नसागरजी म.सा. एवं
श्री पवित्ररत्नसागरजी म.सा. का डूंगरपुर में भव्य मंगल प्रवेश, गूजे जय गुरुदेव के जयकारे, निकली शोभायात्रा

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। चातुर्मास के लिए जैनाचार्यो का शहर में मंगल प्रवेश होते ही स्थानीय जैन समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। बैंड बाजे और ढोल-नगाड़े के बीच पहली बार जैन समाज की महिलाओं ने पंचवर्णी ध्वज को हाथ में लिये नृत्य प्रस्तुत कर गुरुदेव की भव्य आगवानी की। यह शोभायात्रा गैप सागर की पाल, पुराना बस स्टैंड होते हुए ऑटो स्थित जैन मंदिर पहुंची। उल्ल्लेखनीय है कि प.पू. मुनिराज श्री मुनिरत्नसागरजी म.सा. एवम प.पू. मुनिराज श्री पवित्ररत्नसागरजी म.सा. आदि ठाणा का रविवार को भव्य चतुर्मासिक प्रवेश हुआ। साथ ही नेमीनाथ मंदिर के पुण्य प्रवचन हाल में विशाल धर्मसभा आयोजित हुई। धर्मसभा में कही ये प्रमुख बातें

}धर्मसभा में हजारों श्रद्धालुओं को धर्म का मर्म समझाया।

} भारत की संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति बिल्कुल अलग है। भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि जो हमें मिला है उसे अंतिम लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए।

} बीमारियों से छुटकारा पाना है तो व्यक्ति को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ सोच रखनी होगी।

} जिसकी समस्या का समाधान हो गया और वह प्रसन्नचित्त है तो उसे भगवान गुरु के पास जाना चाहिए।

} पुण्य के उदय में या सुख के दिनों में कैसा जीवन जीना चाहिए, यह मार्ग हमें गुरु बताएंगे, इसलिए गुरु के पास जाएं।

वीशा पोरवाड़ संघ डूंगरपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जैन ने बताया कि श्री नेमीनाथ जिनालय में अगले चार महीने तक धर्मगंगा बहेगी। समाज की ओर से इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है।कार्यक्रम मे वीशा पोरवाड़ संघ डूंगरपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जैन, वीशा पोरवाड़ महासंघ के अध्यक्ष संजय मेहता, सचिव शैलेश मेहता, कोषाध्यक्ष हर्ष मेहता, आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी के वागड़ प्रतिनिधि सिद्धार्थ मेहता, चार्तुमास कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मेहता, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मोहित मेहता, सुरजमल शाह, गजेन्द्र मेहता, राजेन्द्र मेहता शशिकान्त मेहता, नाथूलाल जैन, संरक्षक गजेन्द्र मेहता, निशांत मेहता, महावीर जैन, वीरेन्द्र मेहता, रजनीकान्त मेहता, नरेश मेहता, नितेश मेहता, आलोक शाह, अनिल मेहता, पुलकित मेहता, चिराग शाह, सचिन शाह, रोमिल मेहता, गौरव शाह, रियान जैन, युग्लेश शाह, सचिन शाह, रौनक घाटिया, रोनी मेहता, भाविक मेहता, अवीश शाह, रितिक मेहता, श्रेयांश मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष कश्मीरा जैन, अंजलि मेहता, डेजी मेहता, अनुभा शाह, टीना शाह, निशा मेहता, स्वीटा मेहता सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे। संचालन शैलेष मेहता तथा आभार संजय मेहता ने ज्ञापित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES