कोटा। स्मार्ट हलचल|अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के तत्वावधान में तपोभूमि प्रणेता, पर्यावरण हितैषी, वात्सल्य शिखर आचार्य श्री 108 प्रजासागरजी मुनिराज के मंगलमय सान्निध्य एवं आशीर्वाद से प्रज्ञालोक, महावीर नगर प्रथम, कोटा में भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘आकिंचन्य – सर्वस्व त्यागों, स्वयं को जानों’ का आयोजन हुआ।अध्यक्ष पीयूष जैन बज एवं सचिव अनिमेष जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अकलंक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामपुरा की छात्राओं ने मंगलाचरण (नमोकार मंत्र) की भावपूर्ण प्रस्तुति से किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने दशलक्षण पर्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने धर्म और आचार-विचार की महत्ता का संदेश दिया।
इसके बाद अकलंक कॉलेज के विद्यार्थियों ने पांडव पुराण पर आधारित आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को पौराणिक प्रसंगों से अवगत कराया। रामपुरा शाखा के विद्यार्थियों ने जैन भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने ज्योतिर्मय प्रभु महावीर पर मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। वहीं, अकलंक कॉलेज के मंचन में नीलांजना नृत्य (वैराग्य का कारण) ने भगवान महावीर के जीवन प्रसंग को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से दर्शाया।
कार्यक्रम का समापन अकलंक पब्लिक स्कूल की प्रेरणादायी नृत्य नाटिका – “विद्यासागर, एक युग पुरुष” से हुआ, जिसमें संत विद्यासागरजी महाराज के जीवन मूल्यों और त्यागमयी साधना को दर्शाया गया। इस अवसर पर अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष जैन बज एवं सचिव अनिमेष जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्ष पीयूष जैन बज ने मंच से वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए अकलंक विद्यालय एसोसिएशन की सभी शिक्षण शाखाओं का परिचय दिया। कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज समिति, कोटा (राज.) एवं गुरु आस्था परिवार प्रज्ञालोक, कोटा के सहयोग से संपन्न हुआ।
आचार्यश्री प्रज्ञासागरजी महाराज ने अपनी दैनिक डायरी — जिसे विश्व के सभी गुरु भक्त पढ़ते हैं — में विचार प्रकट किए कि अकलंक विद्यालय एसोसिएशन द्वारा अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी गई, मनमोहक संध्या आयोजित की गई। विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ धर्म, नैतिक शिक्षा और संस्कारों की भी नियमित कक्षाएँ संचालित की जाती हैं। इस पावन दिवस के अवसर पर अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के सभी प्राचार्यो का मंच पर सम्मान भी किया गया। इस अवसर सकल समाज के अध्यक्ष प्रकाश बज,गुरू आस्था परिवार अध्यक्ष लोकेश जैन,एडिशनल एसपी अंकित जैन,संरक्षक विमल जैन नांता,कार्यध्यक्ष जे के जैन, एडिशनल एसपी प्रवीण जैन,डा.साकेत गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन,एसोसिएयश के पूर्व अध्यक्ष विकास जैन अजमेरा,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन,एश्वर्य जैन,सहसचिव उमेश अजमेरा,महेन्द्र कुमार जैन,पवन जैन,पदम पाटौदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।