Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगजानन की भव्य शोभायात्रा देखने उमड़ा जन सैलाब स्वर लहरी बिखेरते बैण्ड,...

गजानन की भव्य शोभायात्रा देखने उमड़ा जन सैलाब स्वर लहरी बिखेरते बैण्ड, इलेक्ट्रोनिक, जीवंत झांकियों को देख मंत्रमुग्ध हुए शहरवासी

बूंदी-स्मार्ट हलचल|गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस वर्ष गणेश महोत्सव समिति ने गणेश चतुर्थी को विजय उत्सव के रूप में मनाया । बुधवार रात्रि शहर में निकाली गजानन को भव्य शोभायात्रा ने पूरे शहर को भक्ति और आनंद में डुबो दिया। मंशापूर्ण गणेशजी के मन्दिर पर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता, मुख्य यजमान अक्षय हाडा व गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन , संरक्षक रोशन भडकतियाव व समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गणेशजी की विधीवत पूजा अर्चना एवं आरती करके शोभायात्रा शुरू की। शोभायात्रा अभयनाथ महादेव मन्दिर, रामप्रकाश टाकिज, सूरजजी का बड़, नाहर का चौहटा, तिलक बौक, सदर बाजार, चौमुखा, इन्द्रा मार्केट होती हुई रात्रि करीब 11 बजे भूरा गणेश मन्दिर पहुंची। डेड किलोमीटर लम्बी इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष एवं युवा शामिल रहे, जिनका रास्ते भर में शहरवासियों ने जगह-जगह फूलमालाओं, शीतल जल और शरबत पिलाकर स्वागत किया। रास्ते में अनेक जगह लोगों ने गजानन की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। जोशिले यूवाओं की टोलियां गणपति बप्पा मोरिया के उ‌द्घोष के साथ ढोल की थाप पर नाचती रहीं।
आयोजकों को काफी कम समय सात दिन की अल्पावधि में जुझारू एवं ऊर्जावान लोगों की टीम ने वर्षों से
निकाली जा रही शोभायात्रा का न केवल सफल आयोजन किया
बल्कि गत वर्षों की तुलना अधिक भव्य भी किया। गणेश चतुर्थी के पूरे दिन आसमान साफ रहा और शोभायात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो गई ।
गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी ने सफल आयोजन का पूरा श्रेय बून्दी की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि गणेशजी की शोभायात्रा हमेशा निकलती रहेगी, आने वाले समय में इसे और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने गणेश महोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समिति के सभी सदस्यों, पुलिस एवं जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।
सवारी में मुख्य आकर्षण

शोभायात्रा में सफेद गजराज, घटोत्कच, कृष्ण मीरा, शेरावाली गरबा, आदि योगी ,श्रीनाथजी, शिव परिवार, हनुमान का पर्वत उठाना ,ऑपरेशन सिंदूर ,गंगा अवतरण, भगवान जगन्नाथ जी, श्री राम का धनुष तोड़ना , नटराज भगवान ,पूतना वध , 28 मुखी काली माता , नरसिंह भगवान , हिरण कश्यप , पहलाद सहित 2 दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक व शिव पार्वती, अघोरी तांडव ,काली माता, बाहुबली शंकर, शिव जी नन्दी, राधा कृष्ण मोर पंख नृत्य , राम लक्ष्मण सीता, हनुमान वानर नृत्य जैसी जीवंत झांकियां , घोड़े, ऊंट, मशक बैंड, कच्ची घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकार, डोल, बाजे, सजी-धजी बग्गीयो में बैठे बाल स्वरूप भगवान संहित शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी भी की गई। शोभायात्रा में गणेश जी महाराज की मूल नायक प्रतिमा के दोनों और पदम भड़कतिया और भवर टेलर चवर ढुला चल रहे थे ।

शोभायात्रा में यह रहे शामिल

महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य प्रतिमा के आगे महोत्सव समिति अध्यक्ष सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन , संरक्षक रोशन भड़कतिया , विजयंत सिंह आमेरा, सभापति सरोज अग्रवाल , प्रबुद्धजन नवल किशोर श्रंगी , समृद्ध शर्मा , महेंद्र जैन हरसोरा , सचिव एडवोकेट संजय शर्मा , जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा , शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी,मोजी नुवाल , तालेड़ा उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर , पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ,भरत शर्मा , टीकम जैन, पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा , गौरव वर्मा ,पूर्व सरपंच मनमोहन धाभाई , राजकुमार दाधीच ,योगेंद्र जैन , राजेश शेरगड़िया , अंजू अरोड़ा , डॉक्टर बृजबाला गुप्ता , पेंशु सिंह , यश मोदी , शैलेश सोनी , भगवान लाडला , गौरव शर्मा , संजय भूटानी, संजय तारवान, मनीष सिसोदिया, मनोज जांगिड़, अनिल शर्मा , अनिल जांगिड़ , बिशन मंडोवरा , रामराज अजमेरा , जगदीश राजपुरोहित , निर्मल मालव , हर्षवर्धन भटनागर,अनिल चतुर्वेदी, दिनेश राठौर, मोहन कराड, महावीर खंगार, ,मनमोहन अजमेरा , अजय त्यागी , मानस जैन , अमित शर्मा, शिवराज खींची , तुषार पारीख , सुनील हाडोती, संतोष कटारा, अशोक शेरगड़िया, राजेश खोईवाल, प्रदीप श्रीमाल , जसविंदर सिंह , कौशल त्रिवेदी ,रवि शर्मा गोलू , प्रमोद शर्मा, बृजेश गौतम , कालू कटारा, पप्पू सोनी , राजेंद्र जैन रानीपुरा , नवदीप, गौरव भटनागर , मनोज गौतम , मुकेश जैन, नवीन सिंह, महावीर हल्दिया , आशीष शर्मा , मोहन बिरला , महेश जिंदल सहित शहर के गणमान्य लोग अभिवादन करते चल रहे थे। शोभायात्रा के भूरा गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर महा आरती की गई ।
गणेश महोत्सव के आयोजन में वर्षों से अपनी सेवायें दे रहे गजानंद के रथ को चलाने वाले मोइनु‌द्दीन अंसारी को मंच पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष महावीर मोदी ने समिति के पदाधिकारीयो , सदस्यों और आम जनता को कार्यक्रम को सफल बनाने और योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES