षष्टम गणेश चतुर्थी पर आज से होगें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
शशिकांत शर्मा
वैर|स्मार्ट हलचल|षष्टम गणेश चतुर्थी पर आज से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।यह बहुत प्राचीन भैरव नाथ जी के मंदिर किले के पास स्थित है । व्यवस्थापक श्याम लाल गुप्ता ने बताया गया है ।प्रत्येक वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी का षष्टम भव्य उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के कल 27 तारीख से 31 तारीख 2025 तक मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मंदिर कमेटी की अध्यक्ष ग्याराम शास्त्री ने बताया कि दिनांक 27 को गणेश जी की स्थापना,28 सुंदरकांड,29 भजन संध्या, 30 प्रसादी,31 सम्मान समारोह, एवं जिस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी जितेंद्र गर्ग एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर होंगे। सभी भक्तों का सहयोग रहेगा। गणपति 31 तारीख को दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा एवं विसर्जन किया जाएगा ।जिसमें कस्वा वैर में मुख्य मार्केट में होकर के भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।