शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर समीपवर्ती गांव श्री देवनारायण भगवान के मंदिर वैर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि वैर विधायक बहादुर सिंह कोली रहे । विधायक का साफा एवं माला पहनकर के हार्दिक स्वागत किया गया। इसमें बाहर से पधारे गण मान्य साथियों एवं पत्रकार मीडिया बन्धुओं का भी स्वागत किया गया। इसमें गुर्जर समाज द्वारा बताया गया कि समस्त समाज द्वारा देव बाबा के मंदिर से यात्रा प्रारंभ की गई यात्रा भुसावर रोड से कुम्हेर गेट होते हुए , गोपाल जी का मंदिर, पुराना थाना होते हुए ,पुरानी अनाज मंडी, बयाना गेट होते हुए श्री श्री 1008 बाबा मनोहर दास जी के मंदिर से नया बस स्टैंड के लिए होते हुए नया थाना पुनः मन्दिर पर प्रस्थान किया । जिसमें बाल स्वरूप झांकियां के बालकों ईनाम वितरण कर सभी गुर्जर समाज के द्वारा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।