Homeराजस्थानअलवरमोनिका का मेडल जीतने पर हुआ भव्य स्वागत

मोनिका का मेडल जीतने पर हुआ भव्य स्वागत

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोथल की रहने वाली मोनिका ने इंटर कॉलेज गेम्स (हाफ मैराथन ) में 1 घंटा 25 मिनट में 21 किलोमीटर की दौड़ को पार करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इस खुशी में गुरुवार को युवा जागृति संस्थान जिसकी नींव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण से रखी गई थी। इसके चलते गुरुवार को संस्थान में गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मोनिका ने बताया कि उसे बचपन से ही खेल खेलने का शौक रहा है और थोड़ी बड़ी होने पर उसने स्पोर्ट्स को चुना। मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने कोच भीमराज, रामरतन और युवा जागृति संस्थान के सीईओ डॉ. गोकुल सैनी को देती है। इनसे इन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। मोनिका का कहना है कि बचपन में मुझे नहीं पता था, कि खेल में रुचि होना मेरा भविष्य निर्धारित करेगा। बड़ी होकर मैंने स्पोर्ट्स ज्वाइन किया और लगातार मेहनत से मैंने जिला स्तर पर जीत हासिल की और इसी प्रकार फिर स्टेट लेवल पर और तीन नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में फर्स्ट जीत का परचम लहरा चुकी हूं। इस प्रकार मैंने कुल 32 मेडल अपने नाम किए है। डॉ. गोकुल सैनी ने बताया कि एक गांव की लड़की जिसे शुरुआत में वे सुविधाएं स्पोर्ट्स में जाने के लिए नहीं मिल पाई फिर भी अपने जज्बे को कायम रखते हुए खेत के किनारों में दौड़ते हुए अपनी जीत को सफलता तक पहुंचाया है। मोनिका का यह जज्बा नारी शक्ति का प्रमाण है। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। मोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेस्ट खिलाड़ी बनकर देश समाज और नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा बने।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES