Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदिसंबर माह में आयोजित होने वाले हाड़ौती पर्यटन महोत्सव को भव्यता प्रदान...

दिसंबर माह में आयोजित होने वाले हाड़ौती पर्यटन महोत्सव को भव्यता प्रदान की जाएगी –अशोक माहेश्वरी

दशहरा मेला में आयोजित राइजिंग हाड़ौती टूरिज्म ए रिच हेरिटेज डेस्टिनेशन प्रदर्शनी मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही ।

कोटा 29 अक्टूबर 2024 । स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन , पर्यटन विभाग एवं कोटा इवेंट एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में दशहरे मेले में आयोजित राइजिंग हाड़ौती टूरिज्म ए रिच हेरिटेज डेस्टिनेशन प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर आज पर्यटन विभाग होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा इवेंट एसोसियेशन के पदाधिकारीयों ने समापन समारोह में भाग लिया । होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि 16 दिन तक दशहरे मेले में लगाई गई इस प्रदर्शनी को भव्य आकर्षक रूप प्रदान किया था जिसमें 12 बाय 8 फुट की तीन एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटक स्थलों को दिखाया गया साथ 50 हजार के करीब पोस्टर जिसमें हाड़ौती के सभी जिलों के अलग- अलग फोल्डर प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले विजिटर को वितरित किए गए प्रदर्शनी स्थल के पांडाल में विजिटर्स के बैठने की व्यवस्था जलपान एवं ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी जहां पर बैठकर विजिटर प्रदर्शनी मे लगी एल ई डी के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों एवं चित्रों को देख रहे थे एवं इनके बारे में जानकारी भी ले रहे थे । आज प्रदर्शनी स्थल पर जर्मनी से आए पर्यटक एवं इटली से आए फिल्मी कलाकारों ने भी अवलोकन किया । माहेश्वरी ने बताया कि इस बार दशहरा मेला के आकर्षण एवं प्रचार प्रसार की वजह से देश प्रदेश के पर्यटक भी मेले को देखने आए । जिन्होंने मेले के साथ-साथ कोटा में दो दिन रुक कर कोटा एवं आसपास के पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी किया । माहेश्वरी ने बताया कि आने वाले समय में हाडौती के पर्यटन के प्रचार प्रसार के लिए देश- प्रदेश के जिस भी शहर में पर्यटन मार्ट एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा वहां पर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रचार के लिए फेडरेशन भाग लेगी साथ ही फेडरेशन 20 हजार से अधिक सेविनियर जिसमें हाड़ौती के समस्त पर्यटक स्थलों का समस्त विवरण होगा वह भी प्रकाशित करने जा रही है जिसके माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा । हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है निश्चित ही आने वाले समय में सभी के सहयोग से हाड़ौती को पर्यटन नगरी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी मिलेगी उन्होंने बताया कि आने वाले समय में धीरे-धीरे बाहर के पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए उनके कोटा में पर्यटन के अनुभव के सर्वे के अनुसार बाहर से आने वाले पर्यटकों की भारी बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही है । होटल फेडरेशन इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा है आने वाले माह में बूंदी उत्सव झालावाड़ उत्सव एवं कोटा में हाड़ौती पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन विभाग ने इस प्रदर्शनी के अलावा दशहरा मेले में श्री राम रंगमंच पर 17 अक्टूबर को राजस्थानी लोकरंग कार्यक्रम 25 अक्टूबर को सोनू निगम सिने संध्या 28 अक्टूबर को जस्सू खान एवं भारतीय लोक संस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रायोजित किए गए । उन्होंने कहा कि हाड़ौती मे पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग हाड़ौती पर्यटन मेले और हाडौती पर्यटन महोत्सव हाड़ौती ट्यूर एंड ट्रेवल्स मार्ट जैसे आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाएगा । इस अवसर पर कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल सचिव अंकित जांगिड़ ने बताया कि कोटा इवेंट एसोसियेशन के सभी सदस्यों ने प्रदर्शनी को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान किया जिसकी वजह से यह प्रदर्शनी मेले में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रही उन्होंने कहा कि आने वाले आगे भी हाड़ौती पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन के साथ मिलकर हमारी संस्था भी हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए निरंतर कार्य करेगी । 16 दिन तक चली इस प्रदर्शनी में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष सचिन महेश्वरी सचिव कोशल बंसल कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता सहित पूरी टीम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारीयों व कोटा इवेंट एसोसियेशन के पदाधिकारीयों ने मेले मे प्रदर्शनी मे आने वाले प्रत्येक विजिटर को हाडोती के पर्यटन स्थलों के बारे में पूर्ण जानकारी दी एवं व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES