Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपोतियों की निकाह से पूर्व टेंट में लगी आग, दादा की जिंदा...

पोतियों की निकाह से पूर्व टेंट में लगी आग, दादा की जिंदा जलने से मौत, शादी की खुशियों में मातम पसरा

पोतियों की निकाह से पूर्व टेंट में लगी आग, दादा की जिंदा जलने से मौत, शादी की खुशियों में मातम पसरा

बून्दी। स्मार्ट हलचल/शहर के शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार को एक शादी समारोह के बीच टेंट सफारी में आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे की सूचना पर समूचा प्रशासन मोके पर पहुँचा और जानकारी ली। पुलिस ने एफएसल टीम से जांच कर साक्ष्य जुटाए। अचानक अल सुबह हुई इस घटना से शादी की खुशियां काफूर हो गई और चारों ओर कोहराम मच गया। घटना के बाद नगर परिषद आयुक्त भावना सिंह के निर्देश पर बगैर फायर एनओसी के मैरिज गार्डन संचालन के मामले में शहनाई मैरिज गार्डन और परशुराम वाटिका मैरिज गार्डन को सीज कर दिया गया है। दोनों मैरिज गार्डन बिना फायर एनओसी के चल रहे थे और दोनों में ही आगजनी की घटना हो चुकी है।

सफारी टेंट में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पुलिस ने बताया कि शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार अल सुबह टेंट सफारी में लगे एसी में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे भयंकर आग लग गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार 1 मई को टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी ईद मोहम्मद की दो पुत्रियों की शादी होनी थी। शादी को लेकर पिछले कई दिनों से परिजन उत्साह से तैयारी में जुटे हुए थे। बुधवार शाम बारात आनी थी। जिसमें एक की बारात शिवपुरी और दूसरी की सवाई माधोपुर से आनी थी। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। मंगलवार रात को मेहंदी की रस्म का आ आयोजन था। इसके बाद सब लोग रात दो बजे करीब होटल के हाल, रूम व सफारी टेंट में जाकर सो गए थे। सुबह 5 बजे के करीब मैरिज गार्डन में लगे एक सफारी टेंट के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से करीब आधा दर्जन सफारी टेंट जलकर खाक हो गए। जिस सफारी टेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ उसमें दुल्हनों के दादा 70 वर्षीय लाल मोहम्मद और पौता अमन सो रहे थे। जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ आग की चिंगारियां उस पर गिर गई। जिससे उसकी आंख खुली तो अमन चिल्लाता हुआ सफारी टेंट से बाहर निकला और अपने परिजनों को जगाया। जहां उसके चाचा शानू ने जलते सफारी टेंट में घुसकर अपने पिता लाल मोहम्मद को खींच कर बाहर निकाला। तब तक उनका शरीर जल चुका था, वह दर्द और जलन से कराह रहे थे। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग की सांसे थम चुकी थी। इस हादसे में अमन और शानू भी मामूली झूलसे है।
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी फारूक़ हुसैन मौके पर पहुंचे। वहीं तहसीलदार की ओर से सिटी कानूनगो भी मौके पर पहुंचे हादसे की जानकारी ली। बतादें, ईद मोहम्मद टोंक जिले टोडारायसिंह के रहने वाले हैं, इनके दो पुत्र बूंदी के तालेड़ा में रहकर अपना काम करते हैं। इस कारण बूंदी आकर अपनी बेटियों की शादी करने आए थे।

मैरिज गार्डन किये सीज

पिछले कुछ दिनों में मैरिज गार्डन में आग लगने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले जेत सागर रोड स्थित परशुराम वाटिका मैरिज गार्डन में भी शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। बुधवार को शहनाई मैरिज गार्डन में भी भयनकर आग लगने से एक जने की मौत हो गई। नगर परिषद अग्निशमन विभाग ने दोनों मैरिज गार्डन को फायर एनओसी नही होने पर सीज कर दिया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक रूही तरन्नुम, सहायक अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद मतीन मंसूरी और अन्य नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।

———
आज हुआ हादसा बेहद दुखद है, शहर में कोई भी मैरिज गार्डन अब बिना फायर एनओसी के नही चलेगा। आग की घटना के बाद दो मैरिज गार्डन को सीज कर दिया है। फायर अधिकारी को सभी मैरिज गार्डन को चेक करने के निर्देश दिए गए है। जिनके पास एनओसी नही है उन्हें तत्काल सीज किया जायेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES