Grandfather shot grandson
हाजीपुर: जमीन और रास्ते के विवाद में एक दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार (03 नवंबर) सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास की है. सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई. पूरा मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है. मृतक विक्रम कुमार की उम्र 24 साल के आसपास बताई गई है. दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया.
इसी विवाद को लेकर बीते शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा हाथ में राइफल लेकर गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रास्ते को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की सुबह बिट्टू कुमार शौच के लिए जा रहा था, इसी दौरान दिनेश प्रसाद सिंह ने उसके सीने में एक गोली मार दी। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने जांच के बाद उसे सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद से मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रास्ते को लेकर चेचेरे दादा दिनेश प्रसाद सिंह से विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह राइफल लेकर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसका वीडियो मेरे पास उपलब्ध है। धमकी देने के बाद स्थानीय थाना में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।