स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
ब्रह्माकुमारी संस्था पर रविवार को संस्था की पूर्व प्रशाशिका दादी प्रकाशमणी की 17 वी पुण्य तिथि मनाई गई।
रविवार को दादी प्रकाशमणी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्थानीय केंद्र संचालिका गीता दीदी ने कहा दादी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की दूसरी मुख्य प्रशाशिका रही है।मम्मा के बाद साकार मे यज्ञ की प्रमुख, दादी प्रकाशमणी रही। दादी 1969 से 2007 तक संस्था की मुख्य प्रशाशिका रही दादी का स्वभाव बहुत सरल था वो सभी से एक जैसा व्यवहार करते थे, दादी जी के नेतृत्व में बहुत गीता पाठशाला और राजयोग सेवाकेंद्र खुले ।इस अवसर पर ओम प्रकाश पंजाबी,पवन सिंह शेखावत,राजू अग्रवाल ,सुरेंद्र कालरा,श्यामलाल सोनी,रामचंद्र बैरागी,दुर्गाशंकर नायक,गुरुमुख सिंधी सहित संस्था से जुड़े भाई बहिन मौजूद रहे।