बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश हुआ उत्पन्न आपसी समझाइश के बाद मामला हुआ शांत
परमवीर सिंह कटार
स्मार्ट हलचल,आसींद|बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों एवं कस्बे वासियों में मंगलवार प्रातः उस समय आक्रोश व्याप्त हो गया जब कस्बे वासी ग्रामीण जन रोल्टी कर्मचारियों को उलाहना देने उनके ऑफिस पर पहुंचे तो नोकझोंक हो गई और गमार्ग पर कुछ देर सड़क पर जाम लगाया पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा ग्रामीणों ने बताया कि बजरी रॉयल्टी कर्मचारी आए दिन बदसलूकी करते हैं विगत 5 मई दोपहर भीम गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी मार्ग रेस्टोरेंट के निकट निंबाराम पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी बरनागर के रोल्टी कर्मचारियों की कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसे उसे आसींद लाया गया और आसींद से भीलवाड़ा एवं अब उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में इलाज चल रहा है वही इसी तरह परासोली गांव में एक व्यक्ति को रॉयल्टी कर्मचारियों ने मारपीट कर घायल कर दिया|
यह रोल्टी कर्मचारी आए दिन सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते हैं एवं दबंगई दिखाने के साथ ही धमाल मचाते हैं इनका यह रवैया ठीक नहीं है| सीआई आसाराम गुर्जर मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि निंबाराम गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि धर्मी चंद कोहली देव सेना जिलाध्यक्ष लादू लाल गुर्जर पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल गुर्जर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहित ग्रामीण जन मौजूद थे | आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ |