Homeभीलवाड़ाहस्तडा ग्राम में के चारागाह एवं बिलानाम भूमि अवैध अतिक्रमण हटाने को...

हस्तडा ग्राम में के चारागाह एवं बिलानाम भूमि अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा/स्मार्ट हलचल/डॉ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच संस्थान जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर के नेतृत्व में हस्तडा ग्रामवासियों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉ राजेन्द्र शेखावत को चारागाह एवम बिलानाम भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की !

ज्ञापन में दुर्गा लाल बैरवा ने बताया कि कोटडी पंचायत समिति के कंकरोलिया ग्राम पंचायत के हस्तडा ग्राम के ग्रामवासियों ने बिलानाम भूमि पर अवैध अतिक्रमण भेरू जाट,भागचंद जाट रामकरण जाट रामेश्वर जाट जगदीश जाट सहित अन्य व्यक्तियों ने चारागाह एवम बिलानाम भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर रखा है जिसको हटाने के लिए पूर्व मे अतिक्रमियों को ग्रामवासियों ने अवगत करवाया परन्तु ग्रामवासियों को मारने की धमकियां दी गई और अतिक्रमण भूमि पर जाली करवा दी गयी है जिससे मवेशियों का चारा चरने के लिए भटकना पड़ रहा है और मवेशियों को चारागाह भूमि पर भी नही जाने दिया जाता है ! और गाँव के माहौल खराब कर रखा है !

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी चारागाह भूमि पर एवम बिलानाम भूमि पर रास्ते पर अतिक्रमण नही करने का आदेश जारी किया गया है !

ज्ञापन के दौरान पप्पू बैरवा भगवान बैरवा दिनेश बैरवा लादू चंद्रा बैरवा शंकर हीरा लाल हरी लाल महिलाओं ने कहा कि हमारे को खेतो में जाने पर गली गलोच करते हैं बादाम देवी बैरवा रामू देवी बैरवा टोना देवी बैरवा सायरी देवी बैरवा आदि कही सेकडो ग्रामीणों ने कलक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा गया

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES