स्मार्ट हलचल
सुनेल 3 जुलाई
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 शिविर गौ शाला खोलने की उपलब्धि लेकर आया. गौ भक्तों द्वारा गायों की समस्याओं से अवगत करते हुए चरागाह भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन पत्र तहसील दार अजहर बेग को प्रस्तुत किया गया तहसील दार ने इस पर संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत सलोतिया की लगभग 200 बीघा भूमि को चरागाह मुक्त कराया. ग्राम पंचायत के सुपर्द की गई. तहसीलदार की इस कार्यशैली से गांवों में गौ शाला खुलने का मार्ग खुल गया जिससे गौ भक्तों सहित कई ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने सरकार के मुखिया को हृदय से किया आभार व्यक्त,
तहसीलदार द्वारा लालगाव पीएचसी का पट्टा जारी करने का निर्देश दिया. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि परसराम एवं प्रिंसिपल आदि के द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्कूल परिसर में कचरा डालकर गंदगी की जा रही है. विकास अधिकारी संजय शर्मा द्वारा इस पर कार्यवाई करते हुए ग्राम वि अधिकारी को स्कूल परिसर के बहार कचरा पात्र रखवाने का निर्देश दिया. जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी ने शिविर का अवलोकन कर पट्टे वितरित किए साथ इस मौके पर
तहसीलदार बेग,विकास अधिकारी शर्मा , ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल की कार्यशैली की सराहना की गई.
शिविर में सरपंच इंदरसिंह सिसोदिया समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. शिविर में कई विभागों के अधिकारी 11 .30 मिनिट तक नहीं पहुंचे.