Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहाकवि सूर्यमल मिश्रण की 210 वीं जयंती कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा हर्षोल्लास एवं...

महाकवि सूर्यमल मिश्रण की 210 वीं जयंती कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई

बूंदी- स्मार्ट हलचल|भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक चैप्टर बूंदी द्वारा महाकवि सूर्यमल मिश्रण की 210 वीं जयंती कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रानीजी की बावड़ी स्थित महाकवि की प्रतिमा पर समारोह पूर्वक माल्यार्पण कर विरासत यात्रा निकाली गई।भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर बूंदी के संयोजक राजकुमार दाधीच ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्यमल का साहित्य एवं एवं इतिहास को राजस्थान से हटा लिया जावे तो राजस्थान का इतिहास कमतर होजाता हे।राजपूताना के इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि यदि राजस्थान के इतिहास से महाकवि के इतिहास को भुलाया गया तो भारत का इतिहास कमतर हो जाता है । वीर सत सई कालजई रचना हे जो हमें आजादी का भाव। समझाती है। समारोह के अतिथि महाकवि मिश्रण के वंशज खुमान सिंह ओर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी नारायण मीणा रहे।समारोह में राजस्थानी भाषा के रचनाकार नंदू राजस्थानी,नंदलाल राव, पीयूष पाचक, राकेश सक्सेना, मनमोहन अजमेरा, मनीष सिंह सिसोदिया, जे पी त्रिपाठीआदि विभूतियों को स्मृति चिन्ह उनकी उपलब्धियों के लिए देक र सम्मानित किया गया ।

समारोह को शिक्षा विद युद्धराज सोनी,ने, इंटेक् चैप्टर के अनुराग शर्मा ,महेंद्र शर्मा माटुंडा, नंद प्रकाश नंद , अशोक शर्मा तलवास आदि ने महाकवि के साहित्य पर प्रकाश डाला । सहसंयोजक राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि माल्यार्पण के पश्चात् रानी जी बावड़ी से विरासत यात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न स्मारकों पर पहुंची ओर उसका इतिहास जाना इस दौरान नागर सागर कुंड चौगान दरवाजा, विभिन्न हवेलियों को निहारते हुए सूरज पोल स्थित हुईं महाकवि हवेली पहुंची । वहां पर चंबल नर्सिंग कॉलेज , पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी के छात्रों ओर गणमान्य लोगों ने हवेली की ऐतिहासिकता का देखा। हवेली की बनावट और चित्र शैली के चित्रों को देख लोग आनंदित हुए। कार्यक्रम में महावीर शर्मा , डॉ युवराज सिंह, राजेंद्र शर्मा, विनोद सिंह ,बलवंत भड़कत्या, के सी वर्मा सी ओ स्काउट मेहरड़ा, रवि शर्मा सत्यनारायण गौतम रजिया खातून संजय खान विजेंद्र जाजू , सत्यनारायण सोमानी, प्राइवेट स्कूल के हरीश तिवारी विश्वनाथ भारद्वाज आदि भी सक्रिय रूप से शामिल रहे । कार्यक्रम के अंत में इंटैक के सदस्य ओराक नय्यर ने भावलदी बावड़ी के महत्व को महाकवि के काव्य रचना स्थल के इतिहास के बारे में बताया । सभी का आभार अनुराग शर्मा ने जताया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES