रोहित सोनी
आसींद । एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड एवम एच जी फाउंडेशन द्वारा ग्रीन ड्राइव कार्यक्रम के तहत गांव पालड़ी राणावतान ब्लॉक भोपालगढ़ में प्रस्तावित सघन वृक्षारोपण परियोजना के तहत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधिवत पूजन व पौधारोपण कर परियोजना का शुभारंभ जिसमे कंपनी के प्रतिनिधि रणजीत राणा उपस्थित रहे और बताया की एचजी इंफ्रा कंपनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहतर कदम है जो पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहायक होगा साथ ही एचजी फाऊंडेशन के मुकेश गुर्जर ने बताया एचजी ग्रीन ड्राइव की तहत मियावाकी तकनीकी से अब तक 1 लाख पौधरोपण किया जा चुका है इसी क्रम में इस वित्तिय वर्ष में एक लाख दस हजार पौधो का रोपण करने की शुरुआत कर दी गई है और आगामी 2 वर्ष तक कंपनी द्वारा पौधों की देखरेख एवम रख रखाव किया जायेगा | इस मोके पर ग्रीन यात्रा से राजकुमार दिवेदी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमेर सिंह , पालड़ी सरपंच भाटू देवी खदाव पूर्व सरपंच भंवर लाल मेघवाल, नाहर सिंह एवं भिकसिंह सुमेर सिंह , मोहित बंग व पंडित संतोष कुमार, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीण लोगो की उपस्तिथि रहे ।