रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय वाहन रैली को सोमवार को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम चिमन लाल मीणा, डीएसपी हरजीराम चौधरी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वाहन रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि देश के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की अपील की। इसके बाद बाइक रैली प्रताप सर्कल से प्रारंभ होकर गोल के विभिन्न मार्गो, खेड़ा आसपुर, आसपुर के मुख्य बाजार, गणपति चौक, उपखंड कार्यालय, पृथ्वीराज सर्कल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए प्रताप सर्कल पहुंची। इस दौरान रास्ते में वाहन रैली द्वारा घर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस अवसर पर बीडीओ वाल सिंह राणा, सीबीईओ नवीन प्रकाश जैन सीआई हरेंद्र सौदा सहित सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।


