Homeभरतपुरआसपुर में वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी, हर घर तिरंगा अभियान...

आसपुर में वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी, हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ आयोजन, राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय वाहन रैली को सोमवार को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम चिमन लाल मीणा, डीएसपी हरजीराम चौधरी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वाहन रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि देश के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की अपील की। इसके बाद बाइक रैली प्रताप सर्कल से प्रारंभ होकर गोल के विभिन्न मार्गो, खेड़ा आसपुर, आसपुर के मुख्य बाजार, गणपति चौक, उपखंड कार्यालय, पृथ्वीराज सर्कल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए प्रताप सर्कल पहुंची। इस दौरान रास्ते में वाहन रैली द्वारा घर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस अवसर पर बीडीओ वाल सिंह राणा, सीबीईओ नवीन प्रकाश जैन सीआई हरेंद्र सौदा सहित सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES