एसबीआई ग्रीन मैराथन में रोहित और गणपत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
बूंदी। स्मार्ट हलचल/गुजरात के गांधी नगर में आयोजित एसबीआई ग्रीन मैराथन में गोल्ड मेडल विजेता धावक रोहित वंशीवाल व गणपत सिंह चूंडावत को जिला कलक्टर अक्षय गोदरा ने सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने दोनों युवा धावकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि दोनों युवाओं की सफलता अन्य के लिए भी प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेगी।
गुजरात के गांधी नगर में आयोजित एसबीआई ग्रीन मैराथन में रोहित वंशीवाल ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में शामिल होकर 1 घंटा 5 मिनट का समय लेते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं गणपत सिंह चूंडावत ने 10 किमी दौड़ के लिए 30 मिनट का समय लेते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि वर्तमान में दोनों युवा धावक खेल संकुल के सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं। दोनों युवाओं का सपना है कि अगले महीने रांची (झारखंड) में आयोजित नेशनल चैपिंयनशिप जीत कर जिले का नाम रोशन करें।