Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दग्रीन पीपल सोसायटी सदस्यों ने वन मंत्री से की भेंट

ग्रीन पीपल सोसायटी सदस्यों ने वन मंत्री से की भेंट

कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित कराने का किया आह्वान

उदयपुर/स्मार्ट हलचल/प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा के उदयपुर आगमन के अवसर पर ग्रीन पीपल सोसाइटी सदस्यों ने स्वागत किया एवं उदयपुर संभाग की वन, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण संबंधी विषयों पर चर्चा की ।

एनटीसीए सदस्य और ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर के नेतृत्व में इस बेड के दौरान वन मंत्री के ध्यान में लाया गया कि उदयपुर में बड़ी तालाब महासीर कंनजरवोशन रिजर्व हाल ही में घोषित हुआ है । यहां पर बहुत महत्वपूर्ण मछली के कंजर्वेशन के लिए जो समस्याएं आ रही है उसके संदर्भ में उनसे बात की । साथ ही उनसे आग्रह किया कि कुंभलगढ़ को शीघ्र ही बाघ परियोजना क्षेत्र बनाने में जो ब।घ।एं आ रही है उनका भी निराकरण कर इसको बाघ परियोजना क्षेत्र बनाने में शीघ्रता लाने कार्रवाई करना उचित होगा । कुंभलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का अंतिम नोटिफिकेशन भी पेंडिंग चल रहा है ।इस बाबत में बातचीत हुई और माननीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन सब पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी. । इस मौके पर ग्रीन पीपल समिति के डॉक्टर सतीश शर्मा ,डॉक्टर ललित जोशी , श्याम नारायण दवे और प्रताप सिंह चुण्डावत ने भी विविध पर्यावरण विषयों पर विचार व्यक्त किये । वन विभाग की ओर से श्री मुकेश सैनी , उपवन संरक्षक भी मौक़े पर उपस्थित थे ।हाल ही में संपन्न हुई पैडल टू जंगल के सातवें एडिशन का मोमेंटौ भी प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES