मेनार को रामसर साइट घोषित करने पर जताया हर्ष
उदयपुर, 5 जून।स्मार्ट हलचल|यूएन द्वारा मेनार को रामसर साइट घोषित किए जाने की अत्यंत सुखद घोषणा के साथ ग्रीन पीपल सोसाइटी ने बर्ड विलेज़ मेनार में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर जैव विविधता , वन , जल संरक्षण एवं पॉलिथीन फ्री पर्यावरण के संदेश प्रसारित करने हेतु मृदेश्वर महादेव, ब्रह्म तालाब मेनार प्रांगण में उपखंड स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोसाइटी अध्यक्ष राहुल भटनागर द्वारा मेनार वेटलैंड को हाल ही में रामसर साइट घोषित किए जाने के संबंध में समस्त ग्राम वासियों स्थानीय जनता को इसके बारे में विस्तृत जानकार देते हुए इसकी महत्ता बताई गई । उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार द्वारा मेनार विलेज को एक उच्च स्तरीय टूरिज्म स्पॉट विलेज का रूप देने की बात कही गई जिसमें इन तालाबों तक पहुंचने हेतु साफ सुथरी सड़कें , सघन हरियाली एवं सफाई अभियान के तहत संपूर्ण गांव को पॉलिथीन फ्री करने की बात कही गई । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑन स्पॉट पेंटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उदयपुर उत्तर के उपवन संरक्षक अजय चित्तौड़ा , उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार , सुहेल मजबूर, इंद्रजीत माथुर, प्रताप सिंह चुंडावत , शरद श्रीवास्तव, इस्माइल दुर्गा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में पक्षी प्रेमी दर्शन मेनारिया द्वारा इन तालाबों की प्राकृतिक एवं पूर्वजों द्वारा संरक्षण संरक्षित किए जाने की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इस तालाब पर शरद ऋतु में आने वाले विभिन्न पक्षियों की जानकारी दी गई। मंचासीन सभी पर्यावरणविदों व पक्षीविदों ने अपने विचार रखे। विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस की टी- शर्ट वितरण की गई एवं मेनार को प्लास्टिक फ्री जोन रखने हेतु डिग्रेडेबल कैरी बैग वितरित किए गए। ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर द्वारा एसडीएम को प्रवासी -अप्रवासी पक्षियों के लिए एक स्वस्थ और अच्छा हैबिटेट तैयार करने , वर्षा ऋतु से पहले इन तालाबों के फीडर नालों की साफ सफाई सुनिश्चित करवाने का आह्वान किया।


