Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दवन्यजीव संरक्षण पर विद्यार्थियों को मिला संदेश — ग्रीन पीपल सोसाइटी का...

वन्यजीव संरक्षण पर विद्यार्थियों को मिला संदेश — ग्रीन पीपल सोसाइटी का व्याख्यान सम्पन्न

उदयपुर, 5 अक्टूबर।स्मार्ट हलचल|71वें वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत रॉकवुड हाई स्कूल में ग्रीन पीपल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक प्रभावशाली व्याख्यान एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण, पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका तथा मानव जीवन में उनके महत्व को विद्यार्थियों तक पहुँचाना था

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजुला शर्मा द्वारा समिति सदस्यों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात् प्रताप सिंह चुंडावत ने वन्य जीव सप्ताह की पृष्ठभूमि और उसके प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. सतीश शर्मा ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानव उत्पत्ति और जीवन चक्र में वन्यजीवों की श्रृंखला की भूमिका को रोचक प्रस्तुति के माध्यम से समझाया।

समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने वन्यजीव संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा यह बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की छोटी-छोटी पहल भी जैव विविधता के संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकती है। सदस्य सुहेल मजबूर ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया, वहीं यासीन पठान ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

ग्रीन पीपल सोसाइटी द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर आगामी व्याख्यान श्रृंखला के तहत 6 और 7 अक्टूबर को सीडलिंग पब्लिक स्कूल तथा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में भी इसी विषय पर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES