उदयपुर, 5 दिसंबर।स्मार्ट हलचल|पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ग्रीन पीपल सोसाइटी की बैठक आज उदयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह (IAS) ने की।सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि बैठक में आगामी जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाले बर्ल्ड फेस्टिवल की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही समिति की ओर से आयोजित किए जाने वाले “पैडल टू जंगल” कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
समिति द्वारा पब्लिक पीपल पार्टिसिपेशन के अंतर्गत पर्यावरण सुधार के लिए किए जाने वाले कार्यों की प्रारंभिक योजना भी तैयार की गई।
बैठक में डॉ. ललित जोशी, श्री प्रताप सिंह चुंडावत, श्री सुहेल मजबूर, श्री इंद्रजीत माथुर एवं श्री श्याम दवे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


