बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देश पर प्रति विद्यार्थी एक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रभारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया और परमानन्द वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में 201 पौधे लगाए।छात्र-छात्राओं ने अपनी पढ़ाई के दौरान इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। एनएसएस इकाई द्वितीय के प्रभारी परमानन्द वर्मा ने वृक्षों की देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आस-पास भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में छात्रों ने नीम, ईमली, शहतूत, पीपल, बरगद और शीशम जैसे छायादार वृक्ष लगाए। साथ ही जामुन, अमरूद, आम, आंवला और बेल पत्र के फलदार पौधे भी रोपे गए।इस दौरान प्रोफेसर योगेन्द्र कुमार उदय, शिव भगवान, राजेश कुमार, सीताराम, मुकेश पंवार, निशान्त शर्मा और रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।