(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर/स्मार्ट हलचल|वन विभाग के परिसर में भाजपा नेता वेदप्रकाश पुनिया के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया गया।राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय राजगढ़ चूरू में विद्यार्थियों को 19 जुलाई को एक नई पहल करते हुए पौधे वितरित किए गए। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के अभियान हरियालो राजस्थान 2.0 में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझाने एवं वृक्षारोपण के महत्व को जानने के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत डीएफओ सुरत सिंह पूनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पौधे लगाने हेतु की जानें वाली आवश्यक गतिविधियों की जानकारी दी।
वेदप्रकाश पुनिया ने प्रत्येक बच्चे को “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । प्रत्येक विद्यार्थी एवं उपस्थित आम जन एवम शिक्षकों को शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए राउमावि राजगढ़ में जो नवाचार किया गया है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी ने अपनी पसंद के पौधे का चयन अपनी इच्छानुसार कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इससे राज्य सरकार की मंशानुसार घर घर तक प्रचार प्रसार होगा । प्रत्येक विद्यार्थी इसकी देखभाल करते हुए इनको वृक्ष बनाएगा ऐसी आप सभी से मुझे आशा है।इस अवसर पर अतिथि गण भाजपा नेता एडवोकेट वीरेंद्र पूनिया, मानसिंह राठौड़, रामावतार बैरासरिया,जयसिंह झाझडिया, कौशल पूनिया, समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मंगतू राम मोहता, शहर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, संदीप जड़ियां , सुनील मिल, राजबीर बड़सरा, कोच जसवंत, कोच रोहिताश कुल्हाड़, सरला, मुनेश पूनिया, सुनहरी देवी, सरिता, रजनी, गिरिराज वर्मा, बीजेपी गुलपुरा मंडल अध्यक्ष संजय ख्यालिया, हड़मान गिर, बीरबल सिंह कंसवा, राजपाल, सुभाष, सगीर, तैयब हुसैन सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।