बूंदी- गुरु पूर्णिमा के दिन हरियालो राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम अभियान कि आज शुरुआत की जिसमें सरोज अग्रवाल सभापति पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कालूलाल जांगिड़ और स्थानीय वार्ड पार्षद शांति सोनी तथा कार्य वाहक प्रधानाचार्य हरिराम मीणा ने पोधे लगाकर की गई जिसमें विद्यालय परिसर में नीम बरगद कनेर शीशम के पौधे लगाए गए इसके अलावा बूंदा मीना पैनारोमा पार्क और बूंदा मीना पैनारोमा के पीछे तथा मत्स्य भगवान मंदिर के जमीन पर और उसके पास वन विभाग जो पहाड़ी से सटा हुआ है वहां पर भी पौधे लगाए गए इसमें सभी स्टाफ परिवार छात्र-छात्राओं जनप्रतिनिधियों अभिभावक को एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया
स्टाफ परिवार में राकेश कुमार मनोज कुमार शर्मा कविता जैन देवेंद्र सिंह राणावत अंजना शर्मा लेखराज मीणा दिनेश कुमार मीणा दीपक जैन सुरेखा मीणा दीपिका सोनी रशीद मोहम्मद सुरेश जांगिड़ मधु जैन तथा अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा