स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत थलकलां मे पंचायत स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम” के तहत सघन वृक्षारोपण अभियान में एक पौधा मां के नाम पौधारोपण कर थलकलां सरपंच धर्मचंद संचेती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया !
कार्यक्रम में थलकलां ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने बताया हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत आज पंचायत में सघन पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया और अलग अलग प्रकृति के पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया!
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल जाडोतिया,वेटेनरी कंपाउंडर शंकर लाल धाकड़,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा शरण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाड़ देवी वैष्णव,पूनम शर्मा,आशा सहयोगिनी सत्यवती पाराशर,चंद्रकांता शर्मा ,चंदा देवी पारीक,ग्राम साथिन सावित्री देवी गर्ग,दुर्गा लाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे !