मामराज मीणा
-वन विभाग के लापरवाही,ग्रामीणों में आक्रोश
-मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान की उड़ रही है धज्जियां
-विराटनगर उपखंड क्षेत्र का है मामला
स्मार्ट हलचल|विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से लगती सिवायचक व गौचर सरकारी भूमि से हरे पेड़ों को काटकर आरा मशीनों पर बेच रहे हैं,पूर्व सरपंच रामकिशन मीणा ने बताया कि कस्बे के बांध के पास स्थित गौचर व सिवायचक भूमि से कुछ असामाजिक लोग हरे पेड़ों को कटवाकर आरा मशीन वालों को हर साल बेच रहे हैं । ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर शुक्रवार को मौके पर रेंजर श्रुति सिंह ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से हरे पेड़ों से भरी हुई एक ट्राली को बीलवाडी रेंज में जब्त कर लिया है । ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी भूमि से हरे पेड़ों को काटकर बेचने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है।डीएफओ देवेंद्र प्रताप जागावत ने बताया कि सरकारी भूमि से हरे पेड़ काटने की जानकारी मिली है,जिस भूमि से पेड़ काटे गए हैं,वह वन विभाग में नहीं आती है,वह राजस्व विभाग में आती है,राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी ।भाजपा युवा नेता मनोज मीणा, समाजसेवी रतन लाल कुम्हार ने वनविभाग व प्रशासन से मांग की है कि बागावास चौरासी के वन क्षेत्र व सरकारी भूमि से हरे पेड़ नहीं कटने चाहिए,काटने वालों पर कार्रवाई हो।